जानिए हमारा कानून

निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 भाग 17: निरंक पृष्ठांकन का पूर्ण पृष्ठांकन में परिवर्तन (धारा 49)
निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 भाग 17: निरंक पृष्ठांकन का पूर्ण पृष्ठांकन में परिवर्तन (धारा 49)

परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881 (Negotiable Instruments Act, 1881) के अंतर्गत निरंक पृष्ठांकन से पूर्ण पृष्ठांकन में परिवर्तन से संबंधित प्रावधान इस अधिनियम की धारा 49 में समाहित किए गए हैं। यह इस अधिनियम की महत्वपूर्ण धाराओं में से एक धारा है। निरंक पृष्ठांकन के प्रकारों का भी उल्लेख इस धारा में मिलता है। इस आलेख के अंतर्गत इस अधिनियम की धारा 49 से संबंधित प्रावधानों पर चर्चा की जा रही है।निरंक पृष्ठांकनधारा 49 के अंतर्गत दिए गए निरंक पृष्ठांकन के प्रावधान को विधि विदानों के दिए इस उदाहरण से समझा...

निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 भाग 11 : अभिकरण (एजेंसी) किस प्रकार निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स लिख सकती है (धारा 27)
निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 भाग 11 : अभिकरण (एजेंसी) किस प्रकार निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स लिख सकती है (धारा 27)

परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881 (Negotiable Instruments Act, 1881) जो तीन प्रकार के लिखत विनिमय पत्र, वचन पत्र, और चेक का उल्लेख करता है उनमे इस अधिनियम में लिखत के पक्षकारों और उनकी सक्षमता के साथ ही एक अभिकरण द्वारा लिखत लिखे जाने संबंधी प्रावधान भी उपलब्ध है। इस आलेख के अंतर्गत इस प्रकार से अभिकरण द्वारा जारी किए जाने वाले लिखत से संबंधित नियमों पर चर्चा की जा रही है जो कि इस अधिनियम की धारा 27 से संबंधित है।अभिकरण द्वारा निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स-किसी लिखत के लिखने, प्रतिग्रहीत करने या पृष्ठांकित...