जानिए हमारा कानून

सरकार द्वारा वसूली, न्यायिक क्षेत्र और शक्तियों के हस्तांतरण को लेकर प्रावधान – राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 की धारा 258 से 260
सरकार द्वारा वसूली, न्यायिक क्षेत्र और शक्तियों के हस्तांतरण को लेकर प्रावधान – राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 की धारा 258 से 260

राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 एक ऐसा व्यापक कानून है जो न केवल भूमि से जुड़ी राजस्व वसूली की प्रक्रिया तय करता है, बल्कि यह भी स्पष्ट करता है कि किन मामलों में दीवानी अदालतों (Civil Courts) का अधिकार क्षेत्र सीमित होगा और किन सरकारी अधिकारियों को कौन-से कार्य सौंपे जा सकते हैं। इस लेख में हम धाराएँ 258, 259 और 260 का सरल, क्रमवार और व्याख्यात्मक विश्लेषण करेंगे।धारा 258 – लागत और अन्य देनदारियों की वसूली (Recovery of Costs etc.)इस धारा के अनुसार, जो भी दरें (rates), लागत (costs), शुल्क...

क्या सरकार द्वारा देय सभी बकायों की वसूली बकाया भू-राजस्व की तरह हो सकती है? – राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 की धारा 256 और 257
क्या सरकार द्वारा देय सभी बकायों की वसूली 'बकाया भू-राजस्व' की तरह हो सकती है? – राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 की धारा 256 और 257

राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 में यह सुनिश्चित किया गया है कि राज्य सरकार को देय विभिन्न प्रकार की धनराशियों की वसूली भू-राजस्व (Land Revenue) की तरह की जा सके। इसके लिए धाराएँ 256 और 257 विशेष रूप से यह अधिकार प्रदान करती हैं कि सरकार या उसके अधिकारियों को किसी भी प्रकार की राशि, चाहे वह टैक्स हो, फीस हो, जुर्माना हो या ठेका सम्बंधित राशि हो, उसे भू-राजस्व की तरह वसूल किया जा सके। इस लेख में इन दोनों धाराओं का सरल हिन्दी में विवरण प्रस्तुत है।धारा 256 – विविध (Miscellaneous) राजस्व और अन्य...