गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन (GHCAA) ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बार के सदस्य तत्काल प्रभाव से कार्य से विरत रहेंगे और जस्टिस संदीप भट्ट के ट्रांसफर की प्रस्तावित सिफारिश का विरोध करेंगे।
अभी तक सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रस्तावित ट्रांसफर के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना/कॉलेजियम प्रस्ताव अपलोड नहीं किया गया।
GHCAA ने बार के सदस्यों की समिति गठित करने का भी निर्णय लिया, जो जस्टिस भट्ट के ट्रांसफर के प्रस्ताव के संबंध में अपना पक्ष रखेगी। ये सदस्य हैं: GHCAA अध्यक्ष बृजेश त्रिवेदी, एडवोकेट हार्दिक ब्रह्मभट्ट, सीनियर एडवोकेट मिहिर जोशी और असीम पांड्या तथा एडवोकेट दीपेन दवे।