CJI पर जूता फेंकने वाले अधिवक्ता राकेश किशोर पर कड़कड़डूमा कोर्ट में चप्पल से हमला करने की कोशिश
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में मंगलवार को अधिवक्ता राकेश किशोर पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने चप्पलों से हमला करने की कोशिश की।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग राकेश किशोर की ओर चप्पलें लेकर बढ़ते हैं और उन्हें मारने की कोशिश करते हैं। इस दौरान अन्य लोग बीच-बचाव करते नज़र आते हैं। वीडियो में राकेश किशोर खुद को बचाते हुए “सनातन धर्म की जय हो” चिल्लाते हुए भी दिखाई देते हैं।
गौरतलब है कि एडवोकेट राकेश किशोर ने इससे पहले भारत के पूर्व चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी। इस घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने उनके खिलाफ आपराधिक अवमानना (क्रिमिनल कंटेम्प्ट) की कार्यवाही शुरू करने के लिए याचिका दायर की है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इस याचिका पर कठोर रुख नहीं अपनाया है और यह कहा है कि न्यायमूर्ति गवई पहले ही राकेश किशोर को उनकी इस अनुचित हरकत के लिए माफ कर चुके हैं।