मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जजों और एडिशनल जजों के रूप में 10 न्यायिक अधिकारियों और वकीलों ने शपथ ली।
गौरतलब है कि सोमवार को केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट में 11 जजों और एडिशनल जजों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी। बुधवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में न्यायिक अधिकारी प्रदीप मित्तल को छोड़कर सभी नियुक्त जजों ने शपथ ली।
चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने सभी नियुक्त जजों को पद की शपथ दिलाई।
आज शपथ लेने वाले जज हैं:
एडवोकेट पुष्पेंद्र यादव, आनंद सिंह बहरावत, अजय कुमार निरंकारी, जय कुमार पिल्लई, हिमांशु जोशी और न्यायिक अधिकारी रामकुमार चौबे और राजेश कुमार गुप्ता ने हाईकोर्ट के जजों के रूप में शपथ ली।
न्यायिक अधिकारी आलोक अवस्थी, रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन, भगवती प्रसाद शर्मा को हाईकोर्ट के एडिशनल जज के रूप में शपथ दिलाई गई।
केंद्र की अधिसूचना के अनुसार न्यायिक अधिकारी प्रदीप मित्तल को हाईकोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया।