हाईकोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई के दौरान पेश आया अजीब वाकिया, टॉयलेट सीट पर बैठा नजर आया पक्षकार
गुजरात हाईकोर्ट की एकल पीठ के समक्ष पिछले सप्ताह ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक शख्स टॉयलेट सीट पर बैठा हुआ नजर आया।
यह घटना उस वक्त हुई जब जस्टिस निरज़ार एस देसाई 20 जून को चेक बाउंस मामले में FIR रद्द करने की याचिका पर सुनवाई कर रहे थे।
यूट्यूब पर उपलब्ध वीडियो में दिखता है कि वह व्यक्ति बाद में बाथरूम से बाहर निकलता है और फिर किसी अन्य कमरे में बैठ जाता है।
बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति FIR में मूल शिकायतकर्ता है। FIR के आरोपी पक्षों ने हाईकोर्ट में आपसी समझौते के आधार पर FIR रद्द करने की मांग की थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझ जाने की पुष्टि होने पर FIR रद्द कर दी।
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान टॉयलेट से सुनवाई में शामिल होने पर एक व्यक्ति पर 2 लाख का जुर्माना लगाया था और उसे दो सप्ताह तक हाईकोर्ट परिसर के बगीचे की सफाई करने का आदेश दिया था।
साल 2020 में हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान वर्चुअल कोर्ट में सिगरेट पीते दिखे एक वकील पर 10,000 का जुर्माना भी लगाया था।