राजस्थान हाईकोर्ट ने 26 अधिवक्ताओं को सीनियर डेसिग्नेशन दिया, केवल एक महिला अधिवक्ता को जगह मिली

Update: 2022-01-24 14:05 GMT

राजस्थान हाईकोर्ट ने अधिवक्ता अधिनियम, 1961 की धारा 16 (2) और राजस्थान हाईकोर्ट (Designation of Senior Advocates)) दिशानिर्देश- 2019 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 26 अधिवक्ताओं को वरिष्ठ पदनाम (Senior Advocates) प्रदान किया।

सूची में केवल एक महिला अधिवक्ता, गायत्री राठौर शामिल हैं, जिन्हें जयपुर बेंच से नामित किया गया है। इस सूची में 11 अधिवक्ता जोधपुर की प्रधान पीठ से हैं, जबकि 15 अधिवक्ता जयपुर पीठ से हैं।

राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, निम्नलिखित अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया।

जोधपुर:

संजीव जौहरी

मनोज भंडारी

धीरेंद्र सिंह चंपावत

मनीष सिसोदिया

कुलदीप माथुर

डॉ. अशोक सोनी

सचिन आचार्य

राजेश पंवार

विनीत जैन

डॉ. विकास बलिया

संदीप शाही

जयपुर:

अरविंद कुमार गुप्ता

अजीत कुमार भंडारी

अनंत कासलीवाली

सत्येंद्र कुमार गुप्ता

महेंद्र कुमार शाही

अजय कुमार बाजपेयी

भरत व्यास

सैयद शाहिद हसन

रघुवेंद्र बिहारी माथुरी

माधव मित्रा शरण

अनिल मेहता

गायत्री राठौर

विवेक राज सिंह बाजवा

राजीव सुराना

संजय झंवर

अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें



Tags:    

Similar News