उड़ीसा हाईकोर्ट ने प्रथम अखिल भारतीय न्यायाधीश बैडमिंटन चैम्पियनशिप की मेजबानी की
उड़ीसा हाईकोर्ट ने 4 और 5 जनवरी, 2025 को जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम, कटक में चीफ जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह के संरक्षण में प्रथम अखिल भारतीय न्यायाधीश बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2025 की मेजबानी की।
इस कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न हाईकोर्ट के जजों के बीच सौहार्द बढ़ाने तथा न्यायिक पदाधिकारियों के बीच खेल और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। यह हाल ही में संपन्न चीफ जस्टिस के सम्मेलन की थीम को आगे बढ़ाने का भी एक प्रयास है।
इस चैम्पियनशिप का उद्घाटन 4 जनवरी, 2025 को चीफ जस्टिस सिंह ने उड़ीसा हाईकोर्ट के अन्य जजों और देश भर के विभिन्न हाईकोर्ट के भाग लेने वाले जजों की उपस्थिति में किया।
टूर्नामेंट में विभिन्न हाईकोर्ट के निम्नलिखित जजों ने भाग लिया:
टूर्नामेंट में शामिल उड़ीसा हाईकोर्ट के जज-
1. जस्टिस सावित्री राठो।
2. जस्टिस मृगंका शेखर साहू।
3. जस्टिस राधा कृष्ण पटनायक।
4. जस्टिस आदित्य कुमार महापात्र।
5. जस्टिस वी. नरसिंह।
6. जस्टिस संजय कुमार मिश्रा।
7. जस्टिस चितरंजन दास।
8. जस्टिस सिबो शंकर मिश्रा।
टूर्नामेंट में शामिल पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जज-
1. जस्टिस आलोक जैन।
2. जस्टिस संजय वशिष्ठ।
टूर्नामेंट में शामिल मद्रास हाईकोर्ट के जज-
1. जस्टिस एन.सतीश कुमार।
2. जस्टिस वी. भवानी सुब्बारोयान।
3. जस्टिस जी.के. इलांथिरायन।
4. जस्टिस सी. सरवनन।
टूर्नामेंट में शामिल केरल हाईकोर्ट के जज-
1. जस्टिस राजा विजयराघवन।
2. जस्टिस बेचू कुरियन थॉमस।
टूर्नामेंट में शामिल झारखंड हाईकोर्ट के जज-
1. जस्टिस रोंगोन मुखोपाध्याय।
2. जस्टिस आनंद सेन।
टूर्नामेंट में शामिल आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज-
1. जस्टिस के. श्रीनिवास रेड्डी।
2. जस्टिस वेंकटेश्वरलु निम्मागड्डा।
केरल हाईकोर्ट के जज जस्टिस बेचू कुरियन थॉमस विजेता रहे तथा केरल हाईकोर्ट के जज जस्टिस राजा विजयराघवन बैडमिंटन सिंगल में उपविजेता रहे।
इसी प्रकार, केरल हाईकोर्ट के जज जस्टिस बेचू कुरियन थॉमस तथा जस्टिस राजा विजयराघवन की टीम विजेता बनी तथा मद्रास हाईकोर्ट के जज जस्टिस जी.के. इलांथिरायन तथा जस्टिस एन. सतीश कुमार की टीम बैडमिंटन डबल्स में उपविजेता रही।
चीफ जस्टिस सिंह ने विजेताओं तथा उपविजेताओं तथा भाग लेने वाले जजों को ट्रॉफी तथा स्मृति चिह्न प्रदान किए। फाइनलिस्टों और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम में उड़ीसा हाईकोर्ट के वर्तमान जजों के साथ-साथ पूर्व जज भी उपस्थित थे।