राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) की चेन्नई स्थित दक्षिणी क्षेत्रीय पीठ द्वारा 6 और 7 दिसंबर 2025 को “रीजनल कॉन्फ्रेंस ऑन एनवायरनमेंट 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
यह दो दिवसीय सम्मेलन NGT के अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में तथा जस्टिस पुष्पा सत्यानारायण (न्यायिक सदस्य, दक्षिणी पीठ) के मार्गदर्शन में आयोजित होगा।
सम्मेलन का उद्घाटन कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एम.एम. सुंदरेश मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अरविंद कुमार विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जज मणिंद्र मोहन श्रीवास्तव को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया। साथ ही तमिलनाडु सरकार के मंत्री थंगम थेन्नारसु भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। उद्घाटन सत्र में एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे।
सम्मेलन का उद्देश्य न्यायपालिका, पर्यावरण विशेषज्ञों, प्रशासकों, शिक्षाविदों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर आपसी सहयोग को मजबूत करना तथा पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के लिए एक साझा दृष्टिकोण विकसित करना है। कार्यक्रम महात्मा गांधी के इस विचार से प्रेरित है कि पृथ्वी हर मनुष्य की आवश्यकता पूरी कर सकती है लेकिन हर मनुष्य के लोभ को नहीं।
इसी भाव के साथ सम्मेलन में दक्षिण भारत क्षेत्र से जुड़े अहम पर्यावरणीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
दो दिनों में तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। पहले सत्र में पर्यावरण कानून का प्रवर्तन एवं जैव विविधता संरक्षण: नियामक प्राधिकरणों की भूमिका विषय पर चर्चा होगी, जिसकी अध्यक्षता केरल हाईकोर्ट के जज जस्टिस ए. मोहम्मद मुश्ताक़ करेंगे। दूसरे सत्र में ठोस अपशिष्ट एवं जैव-मेडिकल कचरा प्रबंधन: नीति परिप्रेक्ष्य विषय रखा गया, जिसकी अध्यक्षता मद्रास हाईकोर्ट के जज डी. भरत चक्रवर्ती करेंगे। तीसरे सत्र में तटीय क्षेत्रों के संरक्षण में चुनौतियां विषय पर चर्चा होगी, जिसकी अध्यक्षता कर्नाटक हाईकोर्ट के जज जस्टिस सूरज गोविंदराज करेंगे।
सम्मेलन का समापन वैलिडिक्टरी सत्र के साथ होगा, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस आर. महादेवन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस सत्र में तमिलनाडु सरकार की अतिरिक्त मुख्य सचिव (पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं वन विभाग) सुप्रिया साहू, आईएएस, मद्रास हाईकोर्ट में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ए.आर.एल. सुंदरासन, एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव तथा जस्टिस पुष्पा सत्यानारायण भी उपस्थित रहेंगे।
समापन समारोह के दौरान पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा।