वेतन भुगतान में देरी के कारण NCLT मुंबई के संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों ने की हड़ताल
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (मुंबई बेंच) के संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों ने 14 जनवरी 2025 को ज्ञापन जारी किया, जिसमें उन्होंने हड़ताल की घोषणा की तथा अपनी शिकायतों का समय पर उचित संचार माध्यमों से समाधान किए जाने तक अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करने की बात कही है।
ज्ञापन में उक्त हड़ताल के कारण भी बताए गए, जो इस प्रकार हैं:
“I. इस ज्ञापन की तिथि तक दिसंबर 2024 के महीने के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण, मुंबई बेंच के संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन का भुगतान न किया जाना।
II. पिछले छह महीनों से राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण, मुंबई बेंच के सभी संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन का अनियमित/विलंबित भुगतान।
III. राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की स्थापना अर्थात वित्तीय वर्ष 2016 से वेतन में कोई संशोधन नहीं किया जाना।”
ज्ञापन में संस्थान के संबंधित प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे उचित संचार माध्यमों के माध्यम से उपरोक्त कारणों का समाधान करें तथा सुनिश्चित करें कि इनका समयबद्ध तरीके से संचालन किया जाए।