केरल हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार एक साथ सात महिला न्यायाधीश

Update: 2022-05-18 15:10 GMT

जस्टिस शोबा अन्नम्मा ईपेन के बुधवार को पदभार संभालने के साथ केरल हाईकोर्ट में अब इतिहास में पहली बार सात महिला न्यायाधीश हैं।

केरल हाईकोर्ट में अब निम्नलिखित महिला न्यायाधीश हैं:

जस्टिस अनु शिवरामन,

जस्टिस सोफी थॉमस,

जस्टिस वी शिरसी,

जस्टिस शोबा अन्नम्मा ईपेन,

जस्टिस एमआर अनीता,

जस्टिस मैरी जोसेफ और

जस्टिस सीएस सुधा।

जस्टिस शोबा अन्नम्मा ईपेन ने आज केरल हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। उनका मुख्य न्यायाधीश के न्यायालय में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में कानूनी बिरादरी द्वारा स्वागत किया गया।

जस्टिस ईपेन के शपथ लेते ही केरल हाईकोर्ट में पहली बार एक ही समय में सात महिला न्यायाधीशों के होने का रिकॉर्ड बना। हाईकोर्ट में अब कुल 38 जज हैं।

जस्टिस अन्ना चांडी भारत में हाईकोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश थीं और वे केरल से थीं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज जस्टिस एम. फातिमा बीवी भी केरल की रहने वाली थीं।

Tags:    

Similar News