सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट में बड़ा फेरबदल, 14 हाईकोर्ट जजों के तबादले की सिफारिश
हाईकोर्ट में व्यापक फेरबदल करते हुए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देशभर के विभिन्न हाईकोर्ट के 14 जजों के तबादले की सिफारिश की। कॉलेजियम का यह फैसला 25 और 26 अगस्त को हुई बैठकों के बाद जारी बयान में सामने आया।
सिफारिशों के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मद्रास, राजस्थान, दिल्ली, इलाहाबाद, गुजरात, केरल, कोलकाता, आंध्र प्रदेश और पटना हाईकोर्ट्स के जजों का तबादला करने को कहा गया।
कॉलेजियम द्वारा प्रस्तावित प्रमुख तबादलों में शामिल हैं- जस्टिस अतुल श्रीधरन (मध्य प्रदेश हाईकोर्ट) को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, जस्टिस संजय अग्रवाल (छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट) को इलाहाबाद हाईकोर्ट, जस्टिस जे. निशा बानू (मद्रास हाईकोर्ट) को केरल हाईकोर्ट, जस्टिस दिनेश मेहता (राजस्थान हाईकोर्ट) को दिल्ली हाईकोर्ट और जस्टिस संजय कुमार सिंह (इलाहाबाद हाईकोर्ट) को पटना हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश।
इसके अलावा, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल (इलाहाबाद हाईकोर्ट) को कोलकाता हाईकोर्ट, जस्टिस मनवेन्द्रनाथ रॉय (गुजरात हाईकोर्ट, मूल रूप से आंध्र प्रदेश) को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, जस्टिस डोनाडी रमेश (इलाहाबाद हाईकोर्ट, मूल रूप से आंध्र प्रदेश) को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट वापस भेजने की सिफारिश की गई।
दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस तारा वितस्ता गंजू को कर्नाटक हाईकोर्ट और कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस शुभेंदु सामंता को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट भेजने का प्रस्ताव है।
गौरतलब है कि पिछले महीने भी 17 हाईकोर्ट जजों और 4 हाईकोर्ट चीफ जस्टिस का तबादला किया गया था। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का यह कदम न्यायपालिका में संतुलन और न्याय वितरण प्रणाली को सुचारू बनाने के प्रयास का हिस्सा माना जा रहा है।