माननीय मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक द्वारा माननीय प्रशासनिक न्यायाधीश सुजॉय पॉल, माननीय न्यायमूर्ति रोहित आर्य, माननीय न्यायमूर्ति विवेक की उपस्थिति में बुधवार 9 जून, 2021 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर की पीठ में ई-सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर माननीय न्यायमूर्ति सुबोध अभयंकर, माननीय न्यायमूर्ति शैलेन्द्र शुक्ला, महापंजीयक आरके वाणी, प्रधान रजिस्ट्रार अनिल वर्मा, ओएसडी/रजिस्ट्रार एम.के. शर्मा, सीनियर प्रिंसिपल सिस्टम एनालिस्ट (एन.सी.टी.)) जितेंद्र भड़करे, रजिस्ट्रार (एम) आनंद वी. मंडलोई, वीर कुमार जैन, म.प्र. की एड-हॉक कमेटी के संयोजक, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इंदौर के वरिष्ठ अधिवक्ता, अधिवक्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थि रहे।
अधिवक्ता, पक्षकारों और अन्य लोगों के लिए ई-सेवा केन्द्र पर निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी-
1. मामले की स्थिति, सुनवाई की अगली तारीख और अन्य विवरणों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की सुविधा।
2. प्रमाणित प्रतियों और ऐसी अन्य फाइलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा।
3. सॉफ्टवेयर में नुकसान की ई-फाइलिंग की सुविधा।
4. ई-स्टाम्प पेपर/ई-पेमेंट/ई-कोर्ट फीस की ऑनलाइन खरीद में सहायता करने की सुविधा।
5. "एंड्रॉइड" और "आईओएस" ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ई-कोउट के मोबाईल एप को डाउनलोड करने में प्रचार एवं सहायता करने की सुविधा।
6. जेल में बंद रिश्तेदारों से मिलने के लिए ई-मुलकत अपॉइंटमेंट की बुकिंग में सुविधा।
7. विशेष अदालत के स्थान, उसकी वाद-सूची और मामले को सुनवाई के लिए लिया गया है या नहीं, के बारे में पूछताछ करने की सुविधा।
8. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति और हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति से निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने के बारे में लोगों का मार्गदर्शन करने की सुविधा।
9. वीडियो कांफ्रेंसिंग कोर्ट में सुनवाई की व्यवस्था करने और आयोजित करने की विधि समझाने की सुविधा।
10. न्यायिक आदेशों / निर्णयों की सॉफ्टकॉपी ईमेल, व्हाट्सएप या किसी अन्य उपलब्ध मोड के माध्यम से प्रदान करने की सुविधा।
11. ई-कोर्ट परियोजना के तहत डिजिटल रूप से उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में अन्य सभी प्रश्न और सहायता की सुविधा।
ई-सर्विस सेंटर की उपरोक्त सुविधाएं कार्यालय समय के दौरान उपलब्ध रहेंगी।