CBI ने 70 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में CGST डिप्टी कमिश्नर को किया गिरफ्तार
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 30.12.2025 को एक ऑपरेशन के दौरान उत्तर प्रदेश के झांसी में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) के ऑफिस में रिश्वतखोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया।
CBI ने GST चोरी के मामलों में प्राइवेट फर्मों को फायदा पहुंचाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये का अनुचित फायदा मांगने के आरोपों पर मामला दर्ज किया।
CBI ने रिश्वतखोरी के मामले में एक डिप्टी कमिश्नर (IRS-C&IT) दो सुपरिटेंडेंट और एक वकील और एक प्राइवेट कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया।
CBI ने CGST झांसी के डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर 70 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए दो आरोपी सुपरिटेंडेंट को रंगे हाथों पकड़ा।
इसके अलावा CBI के अनुसार आगे की तलाशी ली गई जिससे लगभग 90 लाख रुपये नकद कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज और भारी मात्रा में ज्वेलरी/सोना बरामद हुआ।
CBI ने अब तक कुल लगभग 1.60 करोड़ रुपये नकद जब्त किए।