युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी हुई खत्म, हाईकोर्ट के आदेश के बाद फैमिली कोर्ट ने दिया फैसला

मुंबई की फैमिली कोर्ट ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री वर्मा के बीच शादी को खत्म कर दिया।
चहल की ओर से पेश हुए वकील नितिन गुप्ता ने लाइव लॉ से कहा,
"शादी खत्म हो गई है और अब वे कानूनी रूप से अलग हो गए हैं।"
यह फैसला बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा बुधवार (19 मार्च) को मुंबई के बांद्रा इलाके में फैमिली कोर्ट को आदेश दिए जाने के बाद आया, जिसमें कहा गया कि चहल को 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल होना है।
जस्टिस माधव जामदार की हाईकोर्ट बेंच ने अपने आदेश में इस तथ्य पर भी ध्यान दिया था कि दंपति ढाई साल से अलग रह रहे हैं। उन्होंने पहले ही उन सहमति शर्तों का पालन कर लिया है, जिन पर वे अपने बीच मध्यस्थता के दौरान सहमत हुए थे।
गौरतलब है कि इस जोड़े ने दिसंबर, 2020 में शादी की और जून 2022 में अलग हो गए। उन्होंने इस साल 5 फरवरी को मुंबई के बांद्रा में फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति के लिए याचिका दायर की। दंपति ने संयुक्त रूप से फैमिली कोर्ट से कूलिंग-ऑफ पीरियड को माफ करने का आग्रह किया, लेकिन 20 फरवरी को पारित आदेश में फैमिली कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी।
फैमिली कोर्ट ने अनुरोध खारिज करते हुए कहा कि चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की सहमत राशि में से केवल 2.37 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इस प्रकार सहमति की शर्तों का केवल आंशिक रूप से पालन किया।
जस्टिस जामदार के समक्ष क्रिकेटर ने तर्क दिया कि उनकी सहमति की शर्तों के अनुसार, गुजारा भत्ता की दूसरी किस्त तलाक के आदेश के बाद ही दी जानी थी। इसलिए जज ने कहा कि फैमिली कोर्ट ने मामले के इस पहलू पर विचार करने में गलती की। इसलिए जज ने याचिका स्वीकार कर ली।