केंद्र सरकार ने मंगलवार को जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय को दिल्ली हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में स्थानांतरित करने की अधिसूचना जारी की।
जस्टिस उपाध्याय वर्तमान में बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं।
इसके साथ ही सरकार ने तेलंगाना हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस आलोक आराधे को बॉम्बे हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में ट्रांसफर करने की अधिसूचना जारी की।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में (7 जनवरी को) दोनों जजों के ट्रांसफर की संस्तुति की थी।
जस्टिस उपाध्याय इलाहाबाद हाईकोर्ट से हैं, जबकि जस्टिस आराधे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से हैं।