गुजरात हाईकोर्ट के 12 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, हाईकोर्ट 12 से 15 सितम्बर तक रहेगा बंद

Update: 2020-09-10 08:02 GMT

गुजरात हाईकोर्ट ने 12 कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव पाये जाने के बाद 12 सितम्बर से 15 सितम्बर तक कोर्ट परिसर को बंद रखने का निर्णय लिया है।

हाईकोर्ट की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है, "यह सूचित किया जाता है कि हाईकोर्ट परिसर उपरोक्त तिथि के बीच सेनिटाइजेशन की प्रक्रिया के लिए बंद रखा जायेगा। इस अवधि के दौरान हाईकोर्ट की न्यायिक कार्यवाही (वर्चुअल और फीजिकल दोनों) निलम्बित रहेगी।"

हाईकोर्ट में 14 सितम्बर से पुरानी पद्धति से (फीजिकल) कार्यवाही शुरू होने वाली थी। पर्याप्त सावधानी बरते जाने के प्रयास के तहत हाईकोर्ट के सभी कर्मचारियों का बुधवार को एंटीजेन टेस्ट कराया गया था, जिनमें से 12 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी थी।

अब यह निर्णय लिया गया है कि कुछ सीमित अदालतों में फीजिकल कामकाज सेनिटाइजेशन के बाद 16 सितम्बर से फिर शुरू होगा। 

सर्कुलर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें 



Tags:    

Similar News