सुप्रीम कोर्ट ने ललित मोदी की BCCI से 10.65 करोड़ FEMA पेनल्टी की भरपाई की मांग वाली याचिका खारिज की
सुप्रीम कोर्ट ने IPL के पूर्व चेयरमैन ललित कुमार मोदी की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उन पर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा लगाए गए 10.65 करोड़ के जुर्माने की भरपाई की मांग की थी।
यह मामला जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस आर महादेवन की खंडपीठ के समक्ष आया।
कोर्ट ने शुरू में ही कहा कि BCCI संविधान के अनुच्छेद 12 के तहत राज्य नहीं है, इसलिए अनुच्छेद 226 के तहत प्रत्यक्ष रूप से रिट क्षेत्राधिकार के अधीन नहीं आता सिवाय कुछ सीमित सार्वजनिक कार्यों (जैसे खेल आयोजनों के संचालन) के ही ऐसा होता है।
यह विवाद 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित IPL सत्र के दौरान कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ED द्वारा लगाए गए 10.65 करोड़ के जुर्माने से उत्पन्न हुआ है।
ललित मोदी ने BCCI के संविधान के नियम 34 के तहत यह दावा किया कि उन्हें उनके कर्तव्यों के निर्वहन में किए गए कार्यों के लिए कानूनी खर्चों या दायित्वों की भरपाई का हक है।
बता दें, दिसंबर, 2024 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को पूरी तरह से अनुचित बताते हुए खारिज कर दिया और 1 लाख का जुर्माना भी लगाया। हाईकोर्ट ने कहा था कि BCCI के खिलाफ इस संदर्भ में रिट जारी नहीं हो सकती, क्योंकि यह कोई सार्वजनिक कार्य नहीं है।
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा,
"Zee Telefilms Ltd. बनाम भारत संघ (2005) 4 SCC 649" के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि BCCI अनुच्छेद 12 के तहत 'राज्य' की परिभाषा में नहीं आता। इसलिए यह याचिका और इसमें मांगी गई राहतें स्वीकार्य नहीं हैं।”
हाईकोर्ट के इस फैसले को ललित मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (SLP) के जरिए चुनौती दी।
मोदी के वकील ने तर्क दिया कि BCCI ने अन्य पूर्व अधिकारियों को इसी तरह की स्थिति में इंडेम्निटी दी है और अनुच्छेद 226 के तहत BCCI की कार्रवाई न्यायिक जांच के अधीन हो सकती है।
कोर्ट ने यह सुझाव दिया कि मोदी इस मामले में सिविल मुकदमा दायर कर सकते हैं।
कोर्ट ने यह दर्ज किया कि भले ही रिट राहत उपलब्ध न हो लेकिन याचिकाकर्ता को उचित सिविल उपायों का सहारा लेने का अधिकार रहेगा। इसके बाद मोदी ने याचिका वापस ले ली ताकि वह सिविल उपायों का सहारा ले सकें।
टाइटल: ललित कुमार मोदी बनाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड व अन्य | डायरी संख्या 14199-2025