BE/B.Tech डिग्री और NIELIT का CCC प्रमाणपत्र सरकारी भर्ती में RS-CIT के बराबर: राजस्थान हाईकोर्ट
राजस्थान हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि बीई/बीटेक (BE/B.Tech) की डिग्री और राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) द्वारा जारी CCC प्रमाणपत्र, राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (RS-CIT) के समकक्ष और पर्याप्त माने जाएंगे।
जस्टिस आनंद शर्मा की सिंगल बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही थी। इसमें प्रश्न यह था कि क्या जूनियर अकाउंटेंट और तहसीलदार राजस्व लेखा जैसी भर्तियों के लिए बीटेक डिग्री को RS-CIT प्रमाणपत्र के समान माना जा सकता है।
पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार से इस विषय पर राय मांगी थी। इसके बाद राज्य ने समिति गठित की, जिसने तय किया कि इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में बीटेक डिग्री RS-CIT के बराबर है। साथ ही समिति ने यह भी माना कि NIELIT द्वारा जारी CCC प्रमाणपत्र भी RS-CIT के समकक्ष है।
इस रिपोर्ट को देखते हुए हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि जहां भी भर्ती प्रक्रिया में RS-CIT प्रमाणपत्र अनिवार्य है, वहां BE/B.Tech डिग्री और CCC प्रमाणपत्र धारक उम्मीदवारों को भी पात्र माना जाएगा।
इसके साथ ही कोर्ट ने याचिकाओं को स्वीकार करते हुए निर्देश दिया कि याचिकाकर्ताओं को संबंधित भर्ती प्रक्रियाओं में भाग लेने के योग्य माना जाए।