कोलकाता कोर्ट ने बढ़ाई लॉ स्टूडेंट से बलात्कार के आरोपियों की पुलिस कस्टडी
कोलकाता सेशन कोर्ट ने कॉलेज कैंपस में लॉ स्टूडेंट से कथित बलात्कार के मामले में लॉ स्टूडेंट जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय तथा पूर्व स्टूडेंट और प्रैक्टिसिंग वकील और दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज के संविदा कर्मचारी मनोजीत मिश्रा सहित तीन व्यक्तियों की पुलिस हिरासत 7 जुलाई तक बढ़ाई।
शिकायत के अनुसार, पीड़िता कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कॉलेज आई थी, तभी आरोपी उसके पास आया और उसे कैंपस के भीतर एक गार्ड रूम में ले गया। वहां उन्होंने बुधवार, 25 जून को रात 7 बजे से 11 बजे के बीच उसके साथ बलात्कार किया।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा उन्हें अलीपुर के एडिशनल चीफ न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) के समक्ष पेश किया, जिन्होंने उन्हें चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।