जस्टिस सुनील थॉमस को कैट एर्नाकुलम बेंच में न्यायिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया
केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने बुधवार को केरल हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस सुनील थॉमस को अपनी एर्नाकुलम पीठ में न्यायिक सदस्य नियुक्त किया।
जस्टिस थॉमस नौ सितंबर तक पदभार ग्रहण कर सकते हैं।
संयुक्त रजिस्ट्रार द्वारा जारी कार्यालय आदेश इस प्रकार है:
"भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग आदेश संख्या ए- 11013/1/2021 - एटी दिनांक 06.08.2022, के अनुपालन में माननीय अध्यक्ष, केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण को माननीय श्री जस्टिस सुनील थॉमस को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण, एर्नाकुलम पीठ में न्यायिक सदस्य के रूप में नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है। वह 05.09.2022 को या उससे अपने पहले पर कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।
अधिसूचना पढ़ने/डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें