CJI गवई ने महाराष्ट्र दौरे के दौरान मुख्य सचिव, DGP की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी
भारत के चीफ जस्टिस (CJI) बी. आर. गवई ने रविवार को इस बात पर अप्रसन्नता जताई कि उनके चीफ जस्टिस बनने के बाद पहली बार अपने गृह राज्य महाराष्ट्र आने पर राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (DGP) या मुंबई पुलिस आयुक्त में से कोई भी उनसे मिलने नहीं आया।
वह मुंबई में महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्हें भारत के चीफ जस्टिस बनने पर सम्मानित किया गया।
चीफ जस्टिस गवई ने कहा कि हालांकि वह आमतौर पर “प्रोटोकॉल” में विश्वास नहीं करते, लेकिन उन्होंने यह जोड़ा,
“संविधान के हर अंग को दूसरे अंग को सम्मान देना चाहिए। उसकी सराहना करनी चाहिए। जब इस राज्य का एक बेटा भारत का चीफ जस्टिस बनकर पहली बार महाराष्ट्र आता है और राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त आदि को कार्यक्रम में आना जरूरी नहीं लगता तो यह उनकी बुद्धिमत्ता पर छोड़ देना चाहिए।”
उन्होंने अपने भाषण के अंत में कहा,
“मैं इन छोटी बातों पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहता, लेकिन सिर्फ यह बात कहना जरूरी समझा।”