BCCI के खिलाफ 'ट्रेडमार्क उल्लंघन' के आरोप में याचिका दायर, IPL के रोबोटिक डॉग को 'चंपक' नाम देने पर जताई आपत्ति

Update: 2025-04-30 07:16 GMT

चंपक मैगज़ीन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रेडमार्क उल्लंघन की याचिका दायर की। यह याचिका IPL के AI रोबोट डॉग को "चंपक" नाम देने को लेकर दायर की गई।

जस्टिस सौरभ बनर्जी ने याचिका पर अंतरिम आदेश संबंधी आवेदन पर नोटिस जारी किया और BCCI को चार हफ्तों के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

हाल ही में IPL में TVision और Omnicam द्वारा BCCI के साथ मिलकर रोबोटिक कैमरा डॉग लॉन्च किया गया, जिसका नाम "चंपक" रखा गया।

दिल्ली प्रेस पत्र प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड (जो चंपक मैगज़ीन प्रकाशित करता है) की ओर से पेश वकील ने दलील दी कि चंपक नाम का उपयोग BCCI द्वारा बिना अनुमति के किया गया, जिससे उनके रजिस्टर ट्रेडमार्क का उल्लंघन हुआ। उन्होंने कहा कि यह नाम कमर्शियल उपयोग के लिए प्रचार व विपणन में इस्तेमाल हो रहा है।

कोर्ट ने पूछा कि इस नाम के इस्तेमाल में कमर्शियल तत्व क्या है? इस पर वकील ने तर्क दिया कि किसी उत्पाद पर नाम लगाकर उसका प्रचार व इससे राजस्व अर्जित करना कमर्शियल उपयोग कहलाता है।

जज ने कहा कि केवल शब्दों से कोर्ट को संतुष्ट नहीं किया जा सकता। इसके लिए उचित दस्तावेज और दलीलें पेश करनी होंगी।

दूसरी ओर, BCCI की ओर से सीनियर एडवोकेट जे. साई दीपक ने कहा कि चंपक कोई विशेष या गढ़ा हुआ शब्द नहीं है बल्कि यह एक फूल का नाम है। विभिन्न पात्रों और ब्रांडों से जुड़ा हुआ, न कि सिर्फ इस मैगज़ीन से।

उन्होंने यह भी कहा कि चंपक नाम के पात्र पहले से अन्य कार्यक्रमों जैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा से भी जुड़े हुए हैं।

कोर्ट ने अंतरिम आदेश की याचिका पर नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को तय की।

केस टाइटल: दिल्ली प्रेस पत्र प्रकाशन प्रा. लि. बनाम BCCI एवं अन्य

Tags:    

Similar News