केंद्र ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की

Update: 2022-06-17 15:25 GMT

केंद्र ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की है।

न्यायाधीशों के नाम इस प्रकार हैं:

(i) जस्टिस संजय कुमार पचौरी,

(ii) जस्टिस सुभाष चंद्र शर्मा,

(iii) जस्टिस सुभाष चंद, [ झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में, मूल हाईकोर्ट, इलाहाबाद एचसी]

(iv) जस्टिस श्रीमती सरोज यादव,

(v) जस्टिस मो. असलम,

(vi) जस्टिस अनिल कुमार ओझा,

(vii) जस्टिस श्रीमती साधना रानी (ठाकुर),

(viii) जस्टिस सैयद आफताब हुसैन रिज़वी,

(ix) जस्टिस अजय त्यागी, और

(x) जस्टिस अजय कुमार श्रीवास्तव-I

इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा गया,

" भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति श्री  (i) संजय कुमार पचौरी, (ii) सुभाष चंद्र शर्मा, (iii) सुभाष चंद, (iv) श्रीमती सरोज यादव, (v) मोहम्मद असलम, (vi) अनिल कुमार ओझा, (vii) श्रीमती साधना रानी (ठाकुर), (viii) सैयद आफताब हुसैन रिज़वी, (ix) अजय त्यागी, और (x) इलाहाबाद हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव-I को इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी नियुक्ति करते हैं।

अधिसूचना पढ़ने/डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें




Tags:    

Similar News