अवकाश पीठों में दायर नए मामलों की सुनवाई होगी, हाइब्रिड सुनवाई संभव : चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) ने गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले सुप्रीम कोर्ट के कामकाज के आखिरी हफ्ते में वकीलों को सूचित किया कि अवकाश पीठ (Vacation Benches) नए दायर मामलों को लेगी और पक्षकारों की सुविधा के लिए अवकाश पीठों के समक्ष हाइब्रिड सुनवाई की अनुमति दी जाएगी।
सीजेआई ने घोषणा करते हुए कहा,
"यदि कोई कहीं अधिक सुविधाजनक जगह से जाकर बहस करना चाहता है तो आपका स्वागत है।"
सीजेआई के अनुसार, 300 से अधिक नए मामले, जिन्हें अदालत द्वारा नहीं लिया जा सकता है। इन मामलों को गर्मियों की छुट्टी के दौरान सुप्रीम कोर्ट की अवकाश पीठों के समक्ष सूचीबद्ध किए जाएंगे।
उन्होंने कहा,
"मेरे जो साथी छुट्टियों की बेंच में शामिल हैं, वे छुट्टियों में नए दायर होने वाले मामलों की सुनवाई के लिए तैयार हो गए हैं।"
सुप्रीम कोर्ट के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश सोमवार, 22 मई से शुरू होकर रविवार, 2 जुलाई 2023 तक चलेगा।