ब्रेकिंग: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सीजेआई यूयू ललित को चिट्ठी लिखकर उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने को कहा

Update: 2022-10-07 05:45 GMT

सीजेआई यूयू ललित

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने भारत के चीफ जस्टिस यूयू ललित (Justice U U Lalit) को चिट्ठी लिखकर उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने को कहा है।

दरअसल, सीजेआई यूयू ललित 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

परंपरा के अनुसार CJI दूसरे सबसे सीनियर जज के नाम की सिफारिश सरकार को भेजते हैं। सीजेआई ललित के बाद दूसरे सबसे सीनियर जज जस्टिस चंद्रचूड़ (Justice DY ChandraChud) हैं।

नियमानुसार, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे। अगर चंद्रचूड़ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनते हैं, तो उनका कार्यकाल कार्यकाल 9 नवंबर, 2022 से 10 नवंबर, 2024 तक यानी 2 साल का होगा।

जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता, जस्टिस यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ 1978 से 1985 तक भारत के 16वें चीफ जस्टिस थे।

Tags:    

Similar News