सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट के विंटर वेकेशन शेड्यूल में बदलाव का अनुरोध किया
सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट से विंटर वेकेशन शेड्यूल (Winter Vacation Schedule) को संशोधित कर 24 दिसंबर, 2024 से शुरू करके 13 जनवरी, 2025 करने का अनुरोध किया।
वर्तमान कार्यक्रम 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक है।
एसोसिएशन के मानद सचिव निखिल जैन द्वारा सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल को लिखे गए पत्र में कहा गया कि जलवायु परिवर्तन के कारण पिछले 3-5 वर्षों से जनवरी के पहले सप्ताह में ही चरम शीत ऋतु शुरू हो रही है। इस कारण स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टियों का कार्यक्रम बदल गया। इसलिए वकीलों की छुट्टियां दिसंबर में होती हैं, वहीं उनके बच्चों को जनवरी में ही छुट्टी मिलती है। यह बेमेल वकीलों की परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने की क्षमता को प्रभावित करता है।
#SupremeCourt Advocates-on-Record Association requests the Supreme Court to revise the winter vacation schedule as starting from December 24, 2024 to January 13, 2025.
— Live Law (@LiveLawIndia) September 9, 2024
The present schedule is from December 23 to January 1. pic.twitter.com/P7FfeVeY4j