BREAKING | जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें चीफ जस्टिस नियुक्त

Update: 2025-10-30 15:30 GMT

राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सीनियर जज जस्टिस सूर्यकांत को 24 नवंबर से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) नियुक्त किया। वर्तमान चीफ जस्टिस बी.आर. गवई 23 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा,

"भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत को 24 नवंबर, 2025 से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया नियुक्त करते हैं।"

कानून मंत्री ने जस्टिस कांत को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस सप्ताह की शुरुआत में चीफ जस्टिस गवई ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सीनियर जज जस्टिस सूर्यकांत के नाम का प्रस्ताव भारत के अगले चीफ जस्टिस के रूप में रखा था।

53वें चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस कांत का कार्यकाल 9 फरवरी, 2027 तक रहेगा।

Tags:    

Similar News