न्यायिक अधिकारी के खिलाफ हिट-एंड-रन केस ट्रांसफर याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें एक हिट-एंड-रन मामले को ट्रांसफर करने की मांग की गई है। इस मामले में आरोपी एक कार्यरत ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हैं।
याचिकाकर्ता (मृतक की पत्नी) ने बताया कि उसके पति की मौत इस हादसे में हुई थी।
मामला वर्तमान में फगवाड़ा के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में आरोप तय करने के चरण पर लंबित है।
आरोपी होशियारपुर, पंजाब में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पद पर तैनात है।
याचिकाकर्ता ने केस को दिल्ली-एनसीआर की अदालत में ट्रांसफर करने की मांग की, ताकि पक्षपात की आशंका न रहे।
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा—“क्यों दिल्ली? इसे चंडीगढ़ भेजा जाए।” हालांकि, याचिकाकर्ता ने दिल्ली-एनसीआर को ही “न्यूट्रल ग्राउंड” बताते हुए आग्रह किया।
अंत में कोर्ट ने अति-आवश्यक सुनवाई के लिए मामला सूचीबद्ध करने का आदेश दिया।