पटना में वकीलों ने जजों के नाम की सूची को कहा काली सूची, कोलेजियम के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Update: 2019-08-06 05:46 GMT

पटना हाईकोर्ट में बिहार के अधिवक्ताओं ने सोमवार को कोलेजियम द्वारा जातिगत आधार पर जजों नामों की सिफारिश के विरोध में प्रदर्शन किया।


विरोध प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं ने पटना हाईकोर्ट कोलेजियम पर आरोप लगाया कि जातिगत भेदभाव के आधार पर कोलेजियम द्वारा जजों के नाम प्रेषित किए गए हैं। इस दौरान विरोधस्वरूप उक्त आदेश की सांकेतिक प्रतियों का दहन किया गया।

अधिवक्ता दिनेश ने एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके पटना हाईकोर्ट और सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं से सोमवार को दोपहर 1.30 बजे विरोध स्थल अंबेडकर स्टैचू, पटना हाईकोर्ट, पश्चिम में आने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि यह समाजिक न्याय का अपमान और समानता के अधिकार की अवहेलना है और अधिवक्ताओं को इस काली सूची का विरोध करना चाहिए, जिसमें जातिगत आधार पर 15 नामों की सिफारिश की गई है।

इस दौरान अच्छी खासी संख्या में अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे और उन्होंने कहा कि समाजिक भेदभाव करने वाली शक्तियां हावी होना चाहती हैं और न्यायपालिका में इस तरह के हमले हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 

       

Similar News