ब्रेकिंग : जस्टिस रंजन गोगोई होंगे देश के 46 वें CJI, राष्ट्रपति ने नियुक्ति पर मुहर लगाई

Update: 2018-09-13 15:16 GMT

जस्टिस रंजन गोगोई देश के 46 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। जस्टिस गोगोई तीन अक्तूबर को पदभार संभालेंगे।

इससे पहले चार सितंबर को एक बड़े कदम में देश के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए वरिष्ठता में दूसरे नंबर के जज जस्टिस रंजन गोगोई के नाम का प्रस्ताव भेज दिया था।

चीफ जस्टिस मिश्रा दो अक्तूबर को रिटायर होंगे और एक अक्तूबर उनका आखिरी कार्यदिवस है।

कुछ दिन पहले ही केंद्रीय कानून मंत्रालय ने चीफ  जस्टिस मिश्रा को चिट्ठी लिखकर अगले चीफ जस्टिस के नाम का प्रस्ताव मांगा था। प्रथा के मुताबिक चीफ जस्टिस सबसे वरिष्ठ जज का नाम केंद्र को भेजते हैं।

जस्टिस रंजन गोगोई देश के 46 वें और उत्तर पूर्व राज्य से पहले मुख्य न्यायाधीश होंगे और वो 17 नवंबर 2019 तक पद पर बने रहेंगे। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शपथ दिलाएंगे।

2012 में सुप्रीम कोर्ट जज बने जस्टिस गोगोई विनम्र लेकिन सख्त जज माने जाते हैं। फिलहाल को असम के लिए नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन्स की निगरानी कर रहे हैं।

1954 में जन्मे जस्टिस गोगोई 1978 में बार के सदस्य बने। 28 फरवरी 2001 को वो गुवाहाटी हाईकोर्ट के स्थायी जज बने। सितंबर 2010 में उन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया और फरवरी 2011 में वो हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाए गए।

गौरतलब है कि 12 जनवरी को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर मास्टर ऑफ रोस्टर के अधिकार का गलत फायदा उठाने का आरोप लगाने वाले चार वरिष्ठ जजों में जस्टिस गोगोई भी शामिल थे। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वो अगले चीफ जस्टिस होंगे या नहीं।


Similar News