कमला मिल अग्निकांड : मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका; भवन मालिक पर धारा 304 के तहत मुकदमा चलाने की मांग [याचिका पढ़े]

Update: 2018-01-03 11:33 GMT

इंग्लैंड में रह रहे 18 वर्षीय गौरव सूद ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर 29 दिसंबर को हुए कमला मिल अग्निकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। इस अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी।

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में यह मांग भी की है कि जिस भवन में आग लगी उसके मालिक पर आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा चलाया जाए।

कमला मिल्स परिसर में 29 दिसंबर को रात के 12.30 बजे आग लग गई जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। आग “1 अबव हुक्का बार” से शुरू हुई और यह नजदीक के मोजो बिस्त्रो रेस्टोरेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया।

अख़बारों में छपी ख़बरों पर भरोसा करते हुए, याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि जलते हुए कोयले के एक टुकड़े से पर्दे में आग लगी और फिर यह आग बांस की बनी अस्थाई संरचना में लग गई।

याचिका में कहा गया है कि 14 लोग दम घुटने से मरे न कि आग में झुलसकर। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वहाँ फंसे लोगों को वहाँ से निकालने की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस आग के लिए इस भवन के मालिक जिम्मेदार हैं। याचिका के अनुसार, इस परिसर में आग बुझाने वाले उपकरण काम नहीं कर रहे थे।

यह याचिका 2 जनवरी को दायर किया गया और जब कोर्ट अवकाश के बाद 4 जनवरी को खुलेगा तो इस मामले पर गौर किया जाएगा।


 Full View

Similar News