बैंक खातों से आधार को लिंक करने की नई डेडलाइन : 31 मार्च 2018 [अधिसूचना पढ़े]

Update: 2017-12-14 04:36 GMT

मंगलवार को बैंक खातों से आधार को लिंक करने की डेडलाइन अनिश्चितकाल के लिए बढाने के एक दिन बाद ही वित्त मंत्रालय ने ये डेडलाइन 31 मार्च 2018 कर दी है। मंत्रालय का कहना है कि ये डेडलाइन विभिन्न प्रतिनिधियों व बैंकों से मिले इनपुट के आधार पर तय की गई है।

ये डेडलाइन उन बैंक खातों के लिए है जो छह महीने से ज्यादा पुराने हैं। 1 अक्तूबर 2017 के बाद खुले बैंक खातों के लिए डेडलाइन खाता खोलने के 6 महीने की होगी।

पिछली सुनवाई केंद्र सरकार की ओर से AG के के वेणुगोपाल ने कोर्ट को बताया था कि सरकार बैंक खातों से आधार को लिंक करने की  डेडलाइन 31 दिसंबर 2017 से बढाकर 31 मार्च, 2018 कर रही है।  हालांकि उन्होंने कहा कि मोबाइल से आधार को जोडने की डेडलाइन 6 फरवरी 2018 है जो कि सुप्रीम कोर्ट के ही आदेश के तहत है। इसलिए इसे बढाया नहीं जा सकता।


 Full View

Similar News