दिल्ली के सभी जिलों के साथ दिल्ली सरकार के बेहतर तालमेल के लिए न्यायिक अधिकारियों की दो समितियों का गठन [आर्डर पढ़े]

Update: 2017-11-10 04:44 GMT

दिल्ली के सभी जिलों के साथ दिल्ली सरकार के बेहतर तालमेल के लिए न्यायिक अधिकारियों की दो समितियों का गठन किया गया है।

एक समिति में पांच न्यायिक अधिकारी हैं और ये समितियां दिल्ली सरकार के साथ बेहतर तालमेल के लिए बनाया गया है। समिति की अगुवाई जिला और सत्र न्यायाधीश तलवंत सिंह करेंगे। तलवंत सिंह मुख्यालय में जिला व सत्र न्यायाधीश हैं। समिति में न्यायमूर्ति गिरिश कठपालिया, एएस जयचंद्रा को बतौर सदस्य रखा गया है। ये दोनों दक्षिण और शाहदरा जिले के जिला जज हैं।

दूसरी समिति भी बनाई गई है। इस समिति की अगुवाई भी तलवंत सिंह करेंगे। समिति तमाम जिलों के आंतरिक कार्यप्रणाली पर गौर करेगी। इसमें 11 सदस्य होंगे और इन सभी जिलों के प्रमुख इसमें होंगे। इन समितियों की बैठक हर महीने होगी और हर सदस्य अपना एजेंडा इसको भेजेगा। समिति न्यायिक प्रशासनिक कामकाज को और बेहतर बनाने का काम करेगी। हाई कोर्ट और निचली अदालतों में न्यायिक प्रशासन को और कारगर बनाने के प्रयास को हाई कोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल तरजीह दे रही हैं।


 Full View

Full View

Similar News