हार्दिक पटेल को मेहसाणा की कोर्ट से जमानत, पेश होने पर गिरफ्तारी वारंट रद्द

Update: 2017-10-26 08:33 GMT

गैरजमानती वारंट जारी होने के अगले ही दिन पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुजरात के मेहसाणा जिले की विसनगर कोर्ट में पेश हो गए। इसके बाद कोर्ट ने हार्दिक को 5000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। कोर्ट ने गैरजमानती वारंट को रद्द कर दिया है।

बुधवार को ही हार्दिक पटेल के खिलाफ विसनगर कोर्ट ने गैरज़मानती वारंट जारी किया था।वो तीन बार कोर्ट में पेश नहीं हुए थे जिसके बाद गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया।

दरअसल पाटीदार आंदोलन के दौरान 23 जुलाई 2015 को विसनगर में हिंसक प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारियों ने वाहनों में आग लगा दी थी और भारतीय जनता पार्टी के विधायक ऋषिकेश पटेल के दफ्तर में  तोड़फोड़ की थी।ये मामला विधायक के दफ्तर में तोडफोड से जुडा है।

कोर्ट द्वारा हार्दिक के साथ 7 अन्य लोगों के खिलाफ भी गैरजमानती वारंट जारी किया गया था। इस मामले में कोर्ट हार्दिक पटेल को तीन बार कोर्ट में मौजूद रहने के लिये 3 बार समन भेज चुकी थी। लेकिन वो नहीं आए। कोर्ट ने उनकी पेशी से छूट की अर्जी को भी खारिज कर दिया था।

गौरतलब है कि साल 2016 में भी ऋषिकेश पटेल की कार पर हमला किया गया था। ये घटना विसनगर के आईटीआई सर्कल पर हुई थी। ये पाटीदार इलाका है और पाटीदार आंदोलन का केंद्र भी है।

Similar News