अरमान की मौत के मामले में सीबीआई जांच की गुहार पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें अरमान सहगल नामक बच्चे की मौत की सीबीआई जांच की गुहार लगाई गई है। अरमान सहगल की जीडी गोयनका नामक स्कूल में कोरिडोर से गिरने से मौत हुई थी। इस मामले में अरमान के पैरेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा है कि मौत रहस्यमय स्थिति में हुई है और कुछ फाउल प्ले हुआ है लिहाजा मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 18 सितंबर की तारीख तय कर दी है।
इस मामले में अरमान के पिता गुलशन और माता स्वाती की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच की गुहार लगाई है। याचिका में कहा गया है कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उनके वकील गुरुमीत सिंह ने कोर्ट को बताया कि अरमान चौथी क्लास का स्टूडेंट था। एक अगस्त को उसके पिता ने सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर बच्चे को स्कूल में छोड़ा और पता चला कि बेटा कोरिडोर से गिरा है और शांति गोपाल अस्पताल में भर्ती है। अरमान के बारे में बताया गया कि वह कोरिडोर से गिरा था। याचिका में कहा गया है कि कुछ न कुछ फाउल प्ले किया गया है क्योंकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आया है कि स्कल टूटी हुई है और नाक की हड्डी टूटी है। साथ ही कहा गया कि गिरने से ऐसा नहीं हो सकता है। साथ ही इस मामले में एनएचआररसी में भी शिकायत की गई थी। याचिकाकर्ता ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को हटाया गया है। साथ की कोरिडोर को साफ कर दिया गया था। मेडिकल स्टाफ की कमी थी। मेडिकल रूम में सुविधा का अभाव था। वहां एंबुलेश नहीं था इस कारण टीचर की कार में बच्चे को लाया गया था। इस मामले में सीबीआई की जांच की मांग हुई है।
गौरतलब है कि 7 साल के प्रदुम्न ठाकुर नामक बच्चे की रायन इंटरनैशनल स्कूल में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उनके पैरेंट्स ने सीबीआई जांच की गुहार लगा रखी है और अब अरमान की मौत के मामले में सीबीआई जांच की गुहार लगाई गई है।