एसयूवी अब ज्यादा महंगी हो सकती है, जीएसटी काउंसिल ने सेस अधिकतम किए जाने का दिया सुझाव

Update: 2017-08-09 08:13 GMT
एसयूवी अब ज्यादा महंगी हो सकती है, जीएसटी काउंसिल ने सेस अधिकतम किए जाने का दिया सुझाव

जीएसटी काउंसिल ने विचार कर रही है कि मोटर व्हीकल के लिए सेस बढ़ाया जाए। इसके लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी गई है कि कानून में बदलाव किया जाए और एसयूपवी पर 15 फीसदी के बजाय 25 फीसदी सेस लगाया जाए। हालांकि ये सेस कब से बढ़ेगा इस बारे में अभी जीएसटी काउंसिल फैसला होने वाला है।

बताया गया है कि जीएसटी लागू होने के बाद एसयूवी पर कुल टैक्स में जीएसटी लागू होने से पहले लगने वाले टैक्स से भी कम हो गया है। जीएसटी एक्ट 2017 के तहत ये प्रावधान किया गया है कि अधिकतम कंपेनसेशन सेस लिया जा सकता है। जीएसटी काउंसिल अधिकतम सेस तय करता है। अभी अधिकतम 15 फीसदी सेस लिया जा रहा है।

Similar News