जस्टिस दलवीर भंडारी को आईसीजे के लिए इंडिया ने फिर से किया मनोनीत करने का फैसला किया

Update: 2017-07-03 14:30 GMT

जस्टिस दलवीर भंडारी को फिर से भारत ने आईसीजे के लिए बतौर जज मनोनीत करने का फैसला किया है। The Wire पर यह रिपोर्ट दी गई है कि जस्टिस भंडारी को इंडिया फिर से आईसीजे में जज के तौर पर मनोनीत करेगा।

 इस रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने चीफ जस्टिस जे एस केहर व जस्टिस दीपक मिश्रा के नाम पर भी विचार किया था।

जस्टिस दलवीर भंडारी को आईसीजे में 27 अप्रैल 2012 को नियुक्त किया गया था और उनके कार्यकाल की अवधि 5 फरवरी 2018 को पूरी हो रही है।

पूर्व में जस्टिस बीएन राॅव(1950),डाक्टर नागेंद्रा सिंह(1970-80) व जस्टिस आर एस पाठक(1988-90) ने आईसीजे में जज के तौर पर काम किया है। पूर्व चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया पाठक को इसके लिए फिर से मनोनीत किया गया था ओर वह चुनाव हार गए थे।

जस्टिस भंडारी उस खंडपीठ के सदस्य थे,जिसने पिछले दिनों पूर्व इंडियन नेवी आॅफीसर कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगाई थी। जाधव को पाकिस्तानी मिल्ट्री  कोर्ट ने जासूसी के आरोप में फांसी की सजा दी थी।

Similar News