अधिकतम सजा की आधी अवधि विचाराधीन कैदी के रूप में बिताने वाले PMLA आरोपी को सीआरपीसी की धारा 436ए के तहत जमानत दी जा सकती है: सुप्रीम कोर्ट

Shahadat

21 May 2024 3:27 PM IST

  • अधिकतम सजा की आधी अवधि विचाराधीन कैदी के रूप में बिताने वाले PMLA आरोपी को सीआरपीसी की धारा 436ए के तहत जमानत दी जा सकती है: सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट ने दोहराया कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 436ए का लाभ धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA Act) के तहत आरोपी पर भी लागू होता है।

    सीआरपीसी की धारा 436ए के अनुसार, जिस व्यक्ति ने निर्धारित सजा की अधिकतम अवधि का आधा हिस्सा विचाराधीन कैदी के रूप में बिताया, उसे जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा। इस मामले में आरोपी को 26 मई, 2024 को 31⁄2 साल की कैद की सजा पूरी हो जाएगी, यानी वह निर्धारित सजा की आधी अवधि पूरी कर लेगा।

    विजय मदनलाल चौधरी बनाम भारत संघ मामले में 2022 के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सीआरपीसी की धारा 436ए को PMLA मामलों में लागू किया जा सकता है।

    विजय मदनलाल चौधरी के फैसले में कहा गया,

    "उल्लेखनीय है कि 1973 संहिता की धारा 436 ए को 2002 अधिनियम के अधिनियमन के बाद जोड़ा गया। इस प्रकार, 1973 संहिता की धारा 436ए की राहत से इनकार करना उचित नहीं होगा, जो कि 2002 अधिनियम के तहत आरोपी व्यक्ति के लिए लाभकारी प्रावधान है।“

    इस मिसाल को लागू करते हुए मौजूदा मामले में जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की खंडपीठ ने सीआरपीसी की धारा 436ए के अनुसार विचाराधीन कैदी को जमानत पर रिहा करने की अनुमति देने का फैसला किया।

    पीठ ने कहा,

    "इस न्यायालय ने माना है कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 (सीआरपीसी) की धारा 436ए PMLA Act के तहत एक मामले पर भी लागू होगी। लेकिन अदालत अभी भी इस आधार पर राहत देने से इनकार कर सकती है, जैसे कि मुकदमा कहां चल रहा है, आरोपी के कहने पर इसमें देरी हुई।''

    इस मामले में अभी आरोप भी तय नहीं हुए हैं। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि आरोपी ने मुकदमे में देरी की है, जो अभी शुरू भी नहीं हुआ।

    कोर्ट ने आगे कहा,

    "मामले के तथ्यों में हम पाते हैं कि मुकदमा शुरू होने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि आरोप तय नहीं किया गया। इन तथ्यों में हम पाते हैं कि अपीलकर्ता सीआरपीसी की धारा 436ए के तहत जमानत पर छूट पाने का हकदार होगा।“

    कोर्ट ने कहा कि जमानत की औपचारिकताएं ट्रायल कोर्ट से पहले पूरी की जाएंगी।

    केस टाइटल: अजय अजीत पीटर केरकर बनाम प्रवर्तन निदेशालय और अन्य

    Next Story