वरिष्ठ अधिवक्ता पदनाम: केरल हाईकोर्ट ने नौ वकीलों के नामों पर सुझाव/विचार आमंत्रित किए

LiveLaw News Network

3 Jun 2021 1:32 PM IST

  • वरिष्ठ अधिवक्ता पदनाम: केरल हाईकोर्ट ने नौ वकीलों के नामों पर सुझाव/विचार आमंत्रित किए

    केरल हाईकोर्ट

    केरल हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता पदनाम के उद्देश्य के लिए नौ वकीलों के नामों पर सुझाव आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है।

    वरिष्ठ अधिवक्ता पदनाम के लिए जारी अधिसूचना में निम्न नाम शामिल हैं:-

    1. एडवोकेट संतोष मैथ्यू

    2. एडवोकेट पी.बी. कृष्णन

    3. एडवोकेट एल्विन पीटर पी.जे.

    4. एडवोकेट सनी लदाथ्यू

    5. एडवोकेट बेनी पी थॉमस

    6. एडवोकेट एन. रेघुराजी

    7. एडवोकेट मय कुट्टी के.आई

    8. एडवोकेट पीआर वेंकटेश

    9. एडवोकेट श्याम पद्मना

    इस पर बार के सदस्यों और अन्य हितधारकों के सुझाव/विचार नोटिस के प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों के भीतर आमंत्रित किए गए हैं।

    सुझाव/विचार लिखित रूप में होने चाहिए और उस पर प्रेषक का नाम और पूरा पता होना चाहिए और हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को संबोधित किया जाना चाहिए।

    केरल हाईकोर्ट ने यह भी अधिसूचित किया है कि गुमनाम याचिकाओं/अभ्यावेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

    हाल ही में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 19 वकीलों (2 महिला अधिवक्ताओं सहित) को वरिष्ठ अधिवक्ता पदनाम के रूप में नामित किया गया था। यह फैसला फुल कोर्ट की बैठक में लिया गया था।

    नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें



    Next Story