फ़िल्म में RSS को बताया गया 'दंगाई और गुंडा', विरोध में हाईकोर्ट पहुंचा कार्यकर्ता, कल होगी सुनवाई

Shahadat

30 Oct 2025 5:38 PM IST

  • फ़िल्म में RSS को बताया गया दंगाई और गुंडा, विरोध में हाईकोर्ट पहुंचा कार्यकर्ता, कल होगी सुनवाई

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारी ने शेन निगम अभिनीत फिल्म "हाल" के विरोध में केरल हाईकोर्ट का रुख किया, जिसमें फिल्म में संगठन के कथित "अपमानजनक" चित्रण का आरोप लगाया गया।

    केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा बीफ़ बिरयानी खाने के दृश्य और गाने के एक दृश्य, जिसमें नायिका अपनी पहचान छिपाने के लिए मुस्लिम धार्मिक पोशाक का उपयोग करती है, सहित कई कट लगाने का सुझाव दिए जाने के बाद यह फिल्म विवादों में आ गई।

    इसके बाद फिल्म के निर्देशक और निर्माता ने "ए" प्रमाणपत्र दिए जाने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हालांकि, एक ईसाई संगठन ने इस मामले में पक्षकार बनने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि थमारस्सेरी बिशप को 'लव जिहाद' का समर्थक बताकर समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई।

    इसके बाद न्यायालय ने प्रतिवादियों और उनके वकीलों के साथ 25 अक्टूबर को फिल्म देखने का फैसला किया।

    अब RSS सदस्य ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कहा कि फिल्म का उद्देश्य संगठन की गतिविधियों को "आक्रामक और गुंडागर्दी" के रूप में चित्रित करके उसे बदनाम करना है।

    पक्षकार की याचिका में कहा गया,

    "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को एक दंगाई, गुंडागर्दी करने वाले और असभ्य संगठन के रूप में अपमानित और बदनाम किया गया... मैं सम्मानपूर्वक प्रस्तुत करता हूं कि यदि प्रतिवादी 1 और 2 की मंशा के अनुसार ऐसे दृश्यों को प्रदर्शित करने की अनुमति दी गई तो इससे 40 लाख से ज़्यादा प्रतिभागियों और समर्थकों की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचेगी।"

    जस्टिस वी.जी. अरुण ने आज पक्षकार की याचिका स्वीकार की और मामले की विस्तृत सुनवाई कल (31 अक्टूबर) तक के लिए स्थगित की।

    Case Title: Juby Thomas and Anr. v. Union of India and Ors.

    Next Story