केरल हाईकोर्ट ने जज को लेकर यूट्यूब वीडियो बनाने वाले केएम शाजहां के खिलाफ स्वत: संज्ञान के तहत अवमानना मामला शुरू किया

Shahadat

8 Feb 2023 4:44 AM GMT

  • केरल हाईकोर्ट ने जज को लेकर यूट्यूब वीडियो बनाने वाले केएम शाजहां के खिलाफ स्वत: संज्ञान के तहत अवमानना मामला शुरू किया

    Kerala High Court

    केरल हाईकोर्ट ने केएम शाहजहां के खिलाफ स्वत: संज्ञान अवमानना का मामला शुरू किया गया। यह मामला शाहजहां द्वारा केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन के यूट्यूब वीडियो में हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के खिलाफ उनके द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के लिए शुरू किया गया।

    जस्टिस अनिल के. नरेंद्रन और जस्टिस पी.जी. अजित कुमार की खंडपीठ के समक्ष यह मामला विचाराधीन है।

    शाहजहां ने अपने वीडियो में हाईकोर्ट के न्यायाधीशों पर गंभीर आरोप लगाए, जो यूट्यूब वीडियो चैनल 'प्रतिपक्षम' पर उपलब्ध है। वीडियो कथित रूप से न्यायाधीशों को रिश्वत देने के लिए पैसे लेने वाले वकील से संबंधित है। इस वीडियो में शाहजहां ने आरोप लगाया कि उक्त घटना में स्वयं न्यायाधीशों की सक्रिय भूमिका थी।

    शाहजहां ने वीडियो में आरोप लगाया कि उक्त घटना में हाईकोर्ट के कुछ न्यायाधीश भी शामिल हैं, विशेष रूप से उसने साजिश में भूमिका के रूप में न्यायमूर्ति कुन्हीकृष्णन का नाम लिया।

    हाईकोर्ट ने कहा,

    "वीडियो प्रथम दृष्टया अपमानजनक है और माननीय न्यायाधीश की अखंडता को धूमिल करने के इरादे से बनाया गया है। वीडियो न्यायालय के अधिकार को बदनाम करने और न्यायिक कार्यवाही के दौरान हस्तक्षेप करने के लिए है। इस तरह के व्यवहार का उद्देश्य इस न्यायालय का अधिकार कम करना है।"

    केस टाइटल: स्वतः संज्ञान बनाम के.एम. शाहजहां

    Next Story