केरल हाईकोर्ट में चार नए न्यायाधीश ने संभाला पदभार, न्यायाधीशों की संख्या 40 हुई

LiveLaw News Network

25 Feb 2021 5:55 AM GMT

  • केरल हाईकोर्ट में चार नए न्यायाधीश ने संभाला पदभार, न्यायाधीशों की संख्या 40 हुई

    केरल हाईकोर्ट में चार नए न्यायाधीशों को गुरुवार को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई।

    जस्टिस मुरली पुरुषोत्तमन, जस्टिस ज़ियाद रहमान, जस्टिस करुणाकरण बाबू और जस्टिस डॉ. कौसर एदप्पगाथ ने दो साल तक केरल हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

    मुख्य न्यायाधीश एस. मणिकुमार ने इन न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई।



    इन चारों न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ केरल हाईकोर्ट में में अब न्यायाधीशों की संख्या 40 हो गई है। हालांकि हाईकोर्ट में स्वीकृत न्यायाधीश पदों की संख्या 47 है।

    14 सितंबर, 2020 को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए इनके नामों की सिफारिश की थी। 22 फरवरी को, भारत के राष्ट्रपति ने कॉलेजियम की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए उनकी नियुक्तियों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी थी।

    इससे पहले जस्टिस मुरली पुरुषोत्तमन और जस्टिस ज़ियाद रहमान केरल हाईकोर्ट में प्रैक्टिसिंग वकील थे।

    वहीं जस्टिस के. बाबू और जस्टिस कौसर एदप्पगाथ इससे पहले न्यायिक अधिकारी थे।

    Next Story