छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 12 'वरिष्ठ अधिवक्ता पदनाम' दिया

LiveLaw News Network

15 Jun 2021 4:54 AM GMT

  • छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 12 वरिष्ठ अधिवक्ता पदनाम दिया

    Chhattisgarh High Court

    छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने हाल ही में 12 वकीलों को वरिष्ठ अधिवक्ता के पदनाम के लिए नामित किया है। यह निर्णय अधिवक्ता अधिनियम, 1961 की धारा 16, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पदनाम) नियम, 2018 के नियम 7 के साथ पठित और 12 अक्टूबर, 2017 इंदिरा जयसिंह बनाम भारत के सर्वोच्च न्यायालय के महासचिव और अन्य के आदेश के अनुसरण में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लिया गया।

    छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 11 जून, 2021 को अपनी फुल बेंच की बैठक में निम्नलिखित अधिवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित करने का संकल्प लिया:-

    1. अभिषेक सिन्हा

    2. आशीष श्रीवास्तव

    3. फौजिया मिर्जा

    4. गोविंद राम मेरी

    5. किशोर भादुरी

    6. प्रफुल्ल कुमार भारती

    7. राजीव श्रीवास्तव

    8. डॉ राजेश कुमार पांडेय

    9. सतीश चंद्र वर्मा

    10. शर्मिला सिंघई

    11. विवेक रंजन तिवारी

    12. योगेश चंद्र शर्मा

    पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हाल ही में 19 वकीलों (2 महिला अधिवक्ताओं सहित) को वरिष्ठ अधिवक्ता पदनाम के रूप में नामित किया ै। यह फैसला बुधवार को हुई फुल कोर्ट की बैठक में लिया गया।

    अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें



    Next Story