केंद्र सरकार ने इलाहाबाद, मद्रास और गुवाहाटी हाईकोर्ट में नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की

LiveLaw News Network

12 Oct 2021 8:20 PM IST

  • केंद्र सरकार ने इलाहाबाद, मद्रास और गुवाहाटी हाईकोर्ट में नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की

    केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में आठ, मद्रास हाईकोर्ट में चार न्यायाधीशों और गुवाहाटी हाईकोर्ट में आठ न्यायाधीशों की नियुक्तियों से संबंधित अधिसूचना की जारी।

    इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए:

    1. चंद्र कुमार राय, एडवोकेट

    2. कृष्ण पाल, एडवोकेट।

    3. समीर जैन, एडवोकेट।

    4. आशुतोष श्रीवास्तव, एडवोकेट

    5. सुभाष विद्यार्थी, एडवोकेट।

    6. बृज राज सिंह, एडवोकेट।

    7. प्रकाश सिंह, एडवोकेट

    8. विकास बुधवार, एडवोकेट

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 24 अगस्त को आठ अन्य नामों के साथ उनके नामों की सिफारिश की थी।

    मद्रास हाईकोर्ट के लिए:

    1. सुंदरम श्रीमति, एडवोकेट

    2. डी.भरत चक्रवर्ती, एडवोकेट।

    3. आर.विजयकुमार, एडवोकेट।

    4. मोहम्मद शफीक, एडवोकेट।

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक सितंबर को इनके नामों की सिफारिश की थी।

    गुवाहाटी हाईकोर्ट के लिए:

    1. काखेतो सेमा, एडवोकेट।

    2. देवाशीष बरुआ, एडवोकेट।

    3. मालाश्री नंदी, न्यायिक अधिकारी।

    4. मर्ली वानकुंग, न्यायिक अधिकारी।

    5. अरुण देव चौधरी, न्यायिक अधिकारी

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक सितंबर को इनके नामों की सिफारिश की थी।

    इसके साथ ही, निम्नलिखित नामों को गुवाहाटी हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है:

    1. सौमित्र सैकिया।

    2. पार्थिवज्योति सैकिया।

    3. एस हुकातो स्वू।




    Next Story