केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में दो न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचिना जारी की

LiveLaw News Network

7 Dec 2021 5:09 AM GMT

  • केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में दो न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचिना जारी की

    केंद्र सरकार ने सोमवार को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में एक वकील और एक न्यायिक अधिकारी की नियुक्ति की अधिसूचिना जारी की।

    नियुक्त किए गए न्यायाधीश डॉ के मनमाधा राव (वकील) और बीएस भानुमति (न्यायिक अधिकारी) हैं।

    इस संबंध में जारी की गई अधिसूचना में कहा गया,

    "भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने 1) डॉ. कुंभाजदला मनमाधा राव और (2) कुमारी बोद्दुपल्ली श्री भानुमति को वरिष्ठता के उस क्रम में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया है। उक्त नियुक्त उस तिथि से प्रभावी होगी, जिस तिथि से वे अपने संबंधित कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण करते हैं।"

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 11 नवंबर को नियुक्ति के लिए उनके नामों की सिफारिश की थी।

    इन नियुक्तियों के साथ एपी हाईकोर्ट में 37 न्यायाधीशों की स्वीकृत शक्ति के मुकाबले 20 न्यायाधीशों की कार्य शक्ति होगी।

    अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें



    Next Story