राष्ट्रपति के आदेश के बाद 19 दिसंबर को केरल हाईकोर्ट में शामिल होंगी जस्टिस निशा बानू
Shahadat
17 Dec 2025 5:00 PM IST

जस्टिस निशा बानू 19 दिसंबर को केरल हाईकोर्ट में शामिल होंगी। बता दें, जस्टिस बानू को अक्टूबर में मद्रास हाईकोर्ट से केरल हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया था।
केरल हाईकोर्ट ने जज के शपथ ग्रहण समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए एक यूट्यूब लिंक जारी किया, जिससे इस बात की पुष्टि होती है।
वह 19 दिसंबर को केरल हाई कोर्ट में जज के तौर पर शपथ लेंगी।
हालांकि, केंद्र सरकार ने 14 अक्टूबर, 2025 को मद्रास हाईकोर्ट से केरल हाईकोर्ट में उनके ट्रांसफर की सूचना दी थी, लेकिन उन्होंने ट्रांसफर आदेश का पालन नहीं किया था। इसके बाद राष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते उन्हें 20 दिसंबर से पहले केरल हाईकोर्ट में शामिल होने का निर्देश दिया था।
Next Story

