गैरकानूनी सट्टेबाजी केस : Congress MLA की गिरफ्तारी को पत्नी की चुनौती, हाईकोर्ट ने ED को जारी किया नोटिस

Update: 2025-09-03 07:42 GMT

कर्नाटक हाईकोर्ट ने बुधवार (3 सितंबर) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी किया। यह नोटिस कांग्रेस विधायक (Congress MLA) के.सी. वीरेंद्र की पत्नी आर.डी. चैत्रा की याचिका पर जारी किया गया, जिसमें विधायक की गिरफ्तारी को अवैध मनमाना और संविधान के अनुच्छेद 19 व 21 के तहत मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया गया।

जस्टिस एम. आई. अरुण की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 8 सितंबर के लिए निर्धारित की।

विधायक वीरेंद्र को ED ने 23 अगस्त, 2025 को अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी रैकेट में कथित संलिप्तता के आरोप में PMLA की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया। ED का कहना है कि कई राज्यों में फैले इस नेटवर्क से अपराध की आय उत्पन्न हुई है और जब्त संपत्तियां उससे जुड़ी हुईं।

याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि गिरफ्तारी के आधार जिस दिन सौंपे गए उस समय वे मामले अस्तित्व में ही नहीं थे।

उन्होंने कहा,

“ऐसे में गिरफ्तारी ही अवैध हो जाती है क्योंकि यह बिना आधार की कार्रवाई है।”

ED के वकील मधुकर देशपांडे ने अदालत को बताया कि विधायक की पुलिस रिमांड गुरुवार को समाप्त हो रही है। उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा,

“गिरफ्तारी के आधारों की पर्याप्तता पर विशेष अदालत पहले ही विचार कर चुकी है। इस पर न्यायिक पुनर्विचार का दायरा बहुत सीमित है।”

केस टाइटल: आर.डी. चैत्रा बनाम प्रवर्तन निदेशालय

Tags:    

Similar News