DJS-2018: दिल्ली हाईकोर्ट ने संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया, अब 111 और उम्मीदवार दे सकेंगे मुख्य परीक्षा
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। 30 जनवरी को हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद ऐसा किया गया है। फ़ैसले में कहा गया था कि दो प्रश्नों को हटा दिया जाए और एक प्रश्न के दो सम्भावित उत्तर कर दिए जाएँ।
इससे पहले 17 जनवरी को इसका परीक्षा परिणाम जारी किया गया था जिसमें 564 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था। अब जब संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया गया है, अब इस सफल उम्मीदवारों की सूची में 111 लोग और जुड़ गए हैं। इसकी मुख्य परीक्षा 9 और 10 फ़रवरी को आयोजित होगी।
30 जनवरी को न्यायमूर्ति विपिन सांघी और प्रतीक जलान की पीठ एन रजिस्ट्रार जनरल को आदेश दिया था कि DJS-2018 का संशोधित प्राथमिक परीक्षा परिणाम निकाला जाए। बहुत ही मामूली अंकों से असफल रहे छह छात्रों ने इसके परीक्षा परिणामों को चुनौती दी थी जिसके बाद कोर्ट की अनुमति से यह संशोधित परीक्षा परिणाम निकाला गया है। कोर्ट ने कहा था कि प्रशनपत्र सिरीज़ B में दो प्रश्नों को हटा दिया जाए और प्रश्नोत्तर कुंजी में एक प्रश्न के उत्तर को संशोधित कर उसके चार में से दो वैकल्पिक उत्तरों को 'सर्वाधिक उचित उत्तर' करने को कहा था।