सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच हिजाब मामले (Hijab Case) में कल फैसला सुनाएगी।
बेंच कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर अपीलों के एक बैच पर फैसला सुनाएगी, जिसमें कहा गया था कि हिजाब इस्लाम का एक अनिवार्य प्रैक्टिस नहीं है और राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में हेडस्कार्फ़ पहनने पर प्रतिबंध की अनुमति देता है।
पीठ ने मामले में 10 दिन की सुनवाई के बाद 22 सितंबर को मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।
केस टाइटल: ऐशत शिफा बनाम कर्नाटक राज्य एसएलपी (सी) 5236/2022 और जुड़े मामले।